No Bag Day( संभावनाओं का शनिवार)
राजस्थान में शिक्षा विभाग ने 28 जुलाई 2024 को शिविरा पचांग जारी कर दिया। जिसके बाद अब राज्य में स्कूल का संचालन आसान हो जाएगा। वैसे तो शिविरा पंचांग सत्र की शुरुआत जून माह में ही जारी किया जाता है। पर इस बार कुछ देर से यह जारी किया गया। नए शिविरा पंचांग के अनुसार इस बार कई व्यवस्था की गई है।
इस शिक्षण सत्र 2024-25 में माह का केवल दूसरा व चौथा शनिवार बस्ता मुक्त दिवस (No Bag Day) रहेगा। सभी सरकारी विद्यालय में दूसरे और चौथे शनिवार के दिन "नो बैग डे" रखा जाए और उस दिन कोई भी अध्यापन कार्य नहीं किया जा सके।
नए बदलाव के तहत नो बैग डे मनाने की संख्या(शनिवार) कम कर दी गई है। इस दिन विद्यार्थियों को बस्ता लेकर स्कूल नहीं आना होगा। पहले और तीसरे शनिवार को अध्ययन कार्य कराया जाएगा। अगर किसी महिने 4 से अधिक शानिवार आते है तो भी केवल और केवल दूसरे और चौथे शनिवार को ही No Bag Day मनाया जाएगा।
विद्यालय प्रबंधन समिति एवं विद्यालय विकास एवं प्रबंधन (एसडीएमसी) समिति की बैठकें प्रत्येक माह की अमावस्या को होंगी।
No Bag Day का उद्देश्य:-
- "नो बैग डे" का उद्देश्य विद्यार्थियों के समग्र विकास एवं अन्तर्राष्ट्रीय शिक्षा को पहचान कर अध्ययन करना है।
- इस योजना के तहत हर शनिवार को छात्रों को स्कूल बैग के बिना स्कूल भेजा जाएगा।
- यह दिवस विद्यालय के कार्य दिवसों में माना जाएगा। लेकिन विषय कालांश को अलग से जारी किया जाएगा।
- दूसरे और चौथे शनिवार को कक्षा स्तर के अनुसार थीम के आधार पर अध्ययन करना जारी रखें ।
- कक्षा 1 से 5 डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे – DOWNLOAD
- कक्षा 6 से 8 डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे – DOWNLOAD
- कक्षा 9 से 12 डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे – DOWNLOAD
पूरे सत्र 2024-25 की निर्देशिका डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें:-
- नो बैग डे निर्देशिका 2024-25 (Class 1-5)
- नो बैग डे निर्देशिका 2024-25 (Class 6-9)
- नो बैग डे निर्देशिका 2024- 25 (Class 9-12)
इसी प्रकार की अन्य गतिविधि को जानने के लिए क्लिक करें
0 Comments
if you any doubts, please let me know