आज ही करे आवेदन:- माध्यमिक शिक्षा विभाग में स्कूल लेक्चरर के 6000 पदों के लिए निकली हुई विज्ञप्ति, जानिए फॉर्म ऑनलाइन से लेकर परीक्षा की योजना, आदि के बारे में।

Header Ads Widget

आज ही करे आवेदन:- माध्यमिक शिक्षा विभाग में स्कूल लेक्चरर के 6000 पदों के लिए निकली हुई विज्ञप्ति, जानिए फॉर्म ऑनलाइन से लेकर परीक्षा की योजना, आदि के बारे में।

राजस्थानी के युवाओं के लिए जो सरकारी नौकरी पाने के इच्छुक उनके लिए एक सुनहरा अवसर  हैं इसमें वे उम्मीदवार जो बीएड के साथ स्नातकोत्तर कर रखी है  वे उम्मीदवार अपना फॉर्म ssoid से सबमिट कर अपनी तैयारी कर सकते हैं इसमें कुल पदों की संख्या 6000 हैं परीक्षा तिथि  अक्टूबर 2022 में होगी। आवेदन की अंतिम दिनांक 4 जून 2022 हैं।

प्रत्येक विषय वाइज पदों की संख्या निम्न प्रकार हैं।


आवेदन:-
आवेदन करने के लिए कैंडिडेट के लिए तो दो तरीके हैं 

  • पहला तरीका 
आयोग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन पोर्टल https://rpsc.rajasthan.gov.in/ पर apply online link को क्लिक करके आवेदन कर सकते हैं।

  • दूसरा तरीका 
कैंडिडेट अपनी SSO ID Portal https://sso.rajasthan.gov.in/signin पर लॉगिन करके citizen app (G2C) में जाकर Recruitment पोर्टल का चयन कर वन टाइम Registration (OTR) कर सकते हैं। कैंडिडेट को पूरी डिटेल्स भरने के बाद ऑनलाइन पेमेंट करना पड़ेगा।

परीक्षा शुल्क :- 
  • सामान्य श्रेणी/राजस्थान के क्रिमिलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग के लिए परीक्षा शुल्क ₹350 हैं।
  • राजस्थान के नॉन क्रिमिलेयर श्रेणी के OBC/ अति पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग के लिए ₹250 
  • निशक्तजन, SC,ST तथा जिनकी पारिवारिक आय 2 लाख 50 हजार से कम है, के लिए परीक्षा शुल्क ₹150
  • TSP क्षेत्र के SC/ST एवं बारां जिले की समस्त तहसीलों कें सहरिया आदिम जाति के उम्मीदवार के लिए ₹150 

योग्यता:- 
बीएड के साथ संबंधित विषय में Post graducation होना चाहिए। 
विस्तृत जानकारी के विज्ञापन देखे।


वेतनमान:-  
सातवें वेतन अयोग के अनुसार पे मेट्रिक्स लेवल-12
नोट:- राज्य सरकार के नियम अनुसार 2 वर्ष के परिवीक्षा काल में नियत मासिक वेतन देय होगा।

आयु सीमा :- 
दिनांक 01/01/2023 को न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष से कम होनी चाहिए।
नोट:- विभिन्न श्रेणी को राज्य सरकार के नियमानुसार छूट दी गई। 

परीक्षा की योजना व पाठ्यक्रम:-

चयन प्रक्रिया:- 
लिखित परीक्षा के आधार पर। 

परीक्षा का माह :- 
अक्टूबर 2022 के दूसरे सप्ताह से चौथे सप्ताह तक।

आवेदन की अंतिम दिनांक:-
04/06/2022 रात्रि 12:00 बजे तक 

आयोग से संपर्क करें:-
किसी भी कैंडिडेट को भर्ती से संबंधित विस्तृत एवं सही जानकारी के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर के केंपस में स्थित स्वागत कक्ष यक्तिगत सम्पर्क कर सकते हैं या फिर दूरभाष 0145 - 2635212 एवं 0145 - 2635200 पर बातचीत कर सकते हैं यहां फिर आयोग की वेबसाइट पर सर्च कर सकते हैं 

अधिक जानकारी एवं विज्ञापन देखने के लिए क्लिक करे। 
👇👇👇👇




Post a Comment

0 Comments